नाहन : विरोध के बावजूद हरिपुर मस्जिद मोहतमिम का चुनाव 5 अक्टूबर को:अंजुमन इस्लामिया ने किया ऐलान..

नाहन : विरोध के बावजूद हरिपुर मस्जिद मोहतमिम का चुनाव 5 अक्टूबर को:अंजुमन इस्लामिया ने किया ऐलान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  03 अक्तूबर  :  
 

नाहन शहर के हरिपुर मोहल्ला की मस्जिद के सदस्यों के विरोध के बावजूद अंजुमन इस्लामिया ने 5अक्तूबर को हरिपुर मस्जिद इंतजामिया कमेटी के मोहतमिम के चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं चुनाव लड़ने के लिए दो उम्मीदवारो जाकी अन्सारी व मोहम्मद रफी ने आवेदन भी कर दिया है। ऐसेअबअंजुमन इस्लामिया हरिपुरमस्जिद में चुनाव कराने में कामयाब होगा या फिर चुनाव के नाम पर बवाल खड़ा होगा यह 5 अक्टूबर को तय होगा।

इसमें मामले में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुन्नवर अहमद बॉबी ने जारी एक लिखित बयान में कहा कि हरिपुर मस्जिद के मोहतमिम का चुनाव करवाया जा रह है यह ओपन इलेक्शन होगा जिसमें मोहल्ले का सुन्नी मुस्लिम जो मस्जिद का चंदा देता हो और अंजुमन इस्लामिया के अनुसार काम करना चाहता हो, अंजुमन के संविधान को मानता हो ऐसा व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है । 

अहमद ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया गत 1 महीने से चल रही है।  अभी तक चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारो जकी अंसारी व मोहम्मद रफी के नाम सामने आए है।  

उन्होंने ने बताया कि चुनाव अंजुमन ऑफिस हॉल में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा।  अगर कोई व्यक्ति इनमें से वहां उपस्थित नहीं होता या इलेक्शन लड़ने से मना कर देता है तो उसकी हार मानी जाएगी । 

बॉबी ने बताया कि  अगर दोनों व्यक्ति किसी वजह से चुनाव ना लड़ना चाहे तो अंजुमन इस्लामिया को अपने अंजुमन इस्लामिया के संविधान के पेज नबर 3 के क्रमांक नबर 4 के अनुसार ये अधिकार होगा कि वो उस दिन हरिपुर मोहल्ले के किसी भी काबिल व्यक्ति वोटर को नॉमिनेट मोहतमिम घोषित कर सकती है जोकि सबको मान्य होगा ।

 गौर तलब है कि वर्तमान में काम कर रही मस्जिद हरिपुर मोहल्ला की इंतजामिया कमेटी  चुनाव को लेकर अंजुमन का कोई दख़ल नहीं  चाहती। मस्जिद कमेटी का कहना है कि वो अपने चुनाव कराने में स्वतंत्र है। इधर अंजुमन के अनुसार शहर की सभी मस्जिद कमेटियां अंजुमन इस्लामिया  के संविधान के अनुरूप काम  करती है।