बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा संपन्न.... यात्रा 1 जुलाई से....उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए

बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा  संपन्न.... यात्रा 1 जुलाई से....उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए

श्रीनगर ... 4 जून - 2023
 बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा में प्रकट हो गए हैं। यात्रा की औपचारिक शुरुआत के लिए शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बाबा की 'प्रथम पूजा' आयोजित की गई। इसमें जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को संपन्न होगी। इस साल यात्रा 62 दिन चलेगी।
• यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम (45 किमी) और गांदरबल जिले के बालटाल (1- किमी) से होगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड रोज पूजा का लाइव टेलीकास्ट करेग • बीआरओ 15 जून तक यात्रा रूट तैयार कर देगा। अभी 1100 श्रमिक और 8 डोजर- एक्सकेवेटर दिन-रात काम में जुटे हैं।
पिछले साल 2022 में यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चली थी। इस दौरान 3.65 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ के दर्शन किए थे