बुधवार सुबह नाहन राउंड की प्रमुख सड़क पर डाइट संस्थान के नजदीक अचानक हुए एक हादसे में तेज रफ्तार बाइकर ने पहले तो एक राहगीर को टक्कर मारी और आगे जाकर विरपित दिशा में बाइक से जा भिड़ा। सीसीटीवी में कैद घटना के अनुसार बाइकर की टक्कर से राहगीर सड़क पर जा गिरा और दोनों बाइको पर सवार तीनों युवक भी सड़क पर जा गिरे।
उधर अचानक हुए हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिस तेज रफ्तार बाइकर पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है। इस हादसे की पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ओवर स्पीड से होने वाले हादसों की ज्यादातर शिकायतें पुलिस तक नहीं पहुँचती क्योंकि बाइकर घटनास्थल से निकल जाते है। डाइट के नजदीक यह स्थल पिछले काफी अरसे से एक्सीडेंटल पॉइंट बन चुका है। इससे पहले भी यहाँ कई हादसे हो चुके है। ओवरस्पीड बाइकर फिसलते रहते है और आमने सामने में इनकी भिंड़त भी अक्सर होती है। प्रमुख सड़क पर हो रहे ऐसे हादसों में कई लोग पहले भी चपेट में आ चुके है। ऐसे में अब सड़क सुरक्षा दांव पर लगी है। वाहन धारको की जान तो है ही जोखिम में लेकिन सड़क पर पैदल चलने वाले स्कूली नौनिहालों, महिलाओ, बुजुर्गो के लिए भी लगातार खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में मांग की जा रही है कि ओवर स्पीड चल रहे बिकेर्स पर शिकंजा कसने के लिए शहर के प्रमुख स्थलों पर स्पीड लिमिट कैमरे स्थापित किये जाए ताकि ये बाइकर काबू किये जा सके।