बस हादसा:टियाला घाट के नजदीेक बस पहाडी से टकराई, करीब 15 यात्री घायल
अक़्स न्यूज लाइन, हमीरपुर--14 अप्रैल
हमीरपुर में से वृंदावन के जा रही एचआरटीसी क ी एक बसअनियंत्रित को टियाला घाट के पास एक पहाडी से जा टकराई इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए जिन को इलाज के लिए भोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस टियालाघाट के नजदीक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई, हादसे में चालक परिचालक व सवारियां घायल हुई हैं। भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस टीम के मौक ा जायजा लिया है मामले में जांच जारी है।