नाहन: स्कुली बच्चों को ठंड में सुरक्षित रखें, डीसी के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी की..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 दिसम्बर :
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा के आदेशों के बाद जिले के स्कूली बच्चों को ठंड में सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री राजीव ठाकूर ने बताया कि डीसी की अध्यक्षता में सभी विभागों की एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विभागों को आने वाले ठंड के मौसम में बचाव हेतु आदेश दिये गए थे।
उपनिदेशक ने बताया कि जिला सिरमौर में शरद ऋतु के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, उसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी कर लें।
उन्होंने ने बताया कि इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालय प्रमुखों को एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
ठाकूर ने बताया कि बच्चों को ठंड में सुरक्षित रखने हेतु योजना तैयार कर उचित प्रयास किए जा सके।




