बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी 16 को
इन तीनों परिसरों के अलग-अलग आवंटन की नीलामी प्रक्रियाएं 16 जनवरी को सुबह 11 बजे बचत भवन के हॉल में पूर्ण की जाएंगी।
उपायुक्त की सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति की सचिव अपराजिता चंदेल ने बताया कि बचत भवन के विश्राम गृह के 6 कमरों को रसोई सहित, बचत भवन परिसर की ऊपरी मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान को बरामदे सहित और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे को साथ लगती कुछ खाली जगह सहित मासिक किराये पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।