फ्लैगशिप योजनाओं पर उपमंडल स्तरीय बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 07 अप्रैल :
उन्होंने उपमंडल स्तर पर सभी विभागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप स्कीमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों के जनहित कार्य योजनाओं के प्रत्येक लाभार्थी तक नियत समय में पहुंचने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य , कल्याण विभाग, कृषि, बागवानी , ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी रमन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।