शिवालिक नर्सिंग कॉलेज, भट्टा कुफर में एक दिवसीय “प्राथमिक उपचार” शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन शिमला 5 मार्च :
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा “शिवालिक नर्सिंग कॉलेज, भट्टा कुफर में एक दिवसीय “प्राथमिक उपचार” शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राज्य रेडक्रॉस के मास्टर ट्रेनर डा० गंगा शर्मा ने नर्सिंग छात्राओं को आपदा के समय जीवन बचाने हेतु प्राथमिक उपचार के विभिन्न तकनीकों से अवगत करवाया जिसमें सी० पी० आर० तकनीक पर प्रकाश डालते हुए डा० गंगा शर्मा ने कहा कि यह तकनीक सभी व्यक्तियों को सीखनी अति आवश्यक है ताकि मानव जीवन को बचाया जा सके ।
कार्यक्रम के अंत में शिवालिक नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ क्षमा लोहमी ने “प्राथमिक उपचार” प्रशिक्षण प्रदान करवाने के लिए राज्य रेडक्रॉस का आभार जताया । इस शिविर में 65 छात्राओं सहित नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों तथा राज्य रेडक्रॉस के स्वयंसेवक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी भाग लिया