प्रस्तावित तहसीलदार कार्यालय की बहुमंजिला इमारत का मामला....... लोक निर्माण विभाग ने पौने दो करोड़ का टैंडर किया रद्द ........जिला प्रशासन ने भूमि उपलब्ध करवाने में नाकाम......

प्रस्तावित तहसीलदार कार्यालय की बहुमंजिला इमारत का मामला.......  लोक निर्माण विभाग ने पौने दो करोड़ का टैंडर किया रद्द ........जिला प्रशासन ने भूमि उपलब्ध करवाने में नाकाम......

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 26 मार्च 2023
जिला प्रशासन द्वारा पिछले एक साल से तहसीलदार कार्यालय के  पुराने भवन वाली भूमि निर्माण के लिए उपलब्ध करवाने में नाकाम रहने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पौने दो करोड़ का टैंडर रद्द कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने तहसीलदार कार्यालय के लिए पौने दो करोड़ की लागत वाले बनने वाली तहसीलदार कार्यालय की बहुमंजिला इमारत के लिए के लिए करीब एक साल पहले किया टेंडर रद्द कर दिया है। विभाग के अनुसार जिला प्रशासन पिछले एक साल से विभाग को निर्माण कार्य के भूमि उपलब्ध नहीं करवा पाया है। विभाग ने संबंधित ठेकेदार को को लिखित रूप से टैंडर रद्द करने की सूचना उपलब्ध करवा दी है। गौरतलब है कितहसीलदार कार्यालय की पुरानी इमारत जर्जर हालत में है। सालों से इस इमारत में दरारे पड़ी हैं। बरसात में पानी टपकता है। सालों पहले बरसात के चलते यहां के रिकॉर्ड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को निर्माण से पहले, वर्तमान में चल रहे तहसीलदार कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए कुछ उचित इमारत नहीं मिली जिसके चलते ठेकेदार को जर्जर भवन सौंपा नहीं जा सका । 
-पिछले एक साल से तहसीलदार कार्यालय इन निर्माण के लिए पुराना भवन विभाग को को सौंपा नहीं गया। ऐसे में पौने दो करोड़ के टेंडर को रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। क्योंकि जैसे देरी हो रही है।  वैसे वैसे  विभाग पर ठेकेदार की  लायबिलिटी बढती। भविष्य में  जैसे ही जिला प्रशासन तहसीलदार कार्यालय के लिए परानी इमारत सौंपेगा तभी नया टेंडर किया जाएगा। 
-विजय विजय अग्रवाल, एक्सीयन लोक निर्माण विभाग, नाहन मंडल