अक्स न्यूज लाइन ऊना, 17 मार्च :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुबोवाल में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 6 औद्योगिक इकाइयों और 43 युवाओं ने भाग लिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एसएल कालिया ने बताया कि मेले के दौरान अलग-अलग व्यवसायों में प्रशिक्षित 24 युवाओं को प्रशिक्षुता पोर्टल पर पंजीकृत किया गया और औद्योगिक इकाइयों ने प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए उनका चयन किया गया।
इस दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (ग्रेड ए) से अंशुल भारद्वाज और आईटीआई मैहतपुर से विशाल चौधरी और पुबोवाल आईटीआई के स्टाफ सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।