19 मार्च को विद्युत आपूर्ति बाधित

राहुल वर्मा ने कहा कि 19 मार्च, 2025 को प्रातः 09.30 बजे से 05.30 बजे तक इनकम टैक्स कॉलोनी (न्यू कथेड़), बी.एस.एन.एल. कालोनी (न्यू कथेड़) तथा आस-पास के क्षेत्रों में एवं इसी दिन प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक एवं सांय 04.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक शामती, खुन्डीधार, साइंटिस्ट कालोनी, राजकीय महाविद्यालय, डमरोग, क्वागड़ी, सूर्य विहार, मेरेडियन बलाना, आंजी, चिल्ला, बागड, पवन विहार, पोल्ट्री फार्म, श्योथल, बदखोर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।