प्रमुख सड़क के साइडों पर हुई मार्किंग इफेक्ट्स: बढ़ गई दो पहिया वाहनों की आइडल पार्किंग , ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बढ़ा...

प्रमुख सड़क के साइडों पर हुई मार्किंग इफेक्ट्स: बढ़ गई दो पहिया वाहनों की आइडल पार्किंग , ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बढ़ा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन,09 जनवरी :

शहर की प्रमुख सड़क नाहन राउन्ड की हाइवे जैसा फिल करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कुछ अरसा पहले मार्किंग करवाई थी। रिफ्लेक्टर लगवाने के काम हुआ। जिसका आनंद वाहन चालक व पैदल  चलने वाले लोग ले रहे हैं । सड़क पर इंटर लॉक टाइल्स हटा कर टारिंग किए जाने से सड़क की हालत सुधरी है। लेकिन सड़क के दोनों औऱ की गई मार्किंग के इफेक्ट्स अब शहर की प्रमुख सड़क के दोनों तरफ नजर आने लगे है।
 

आरोप है कि सड़क दोनों की गई मार्किंग से दो पहिया वाहनों की आइडल पार्किंग में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा दांव पर लगी है । कई जगह मार्किंग के बाद बीच जगह में दो पहिया वाहन जमे है । यही नही कुछ जगह तो लाइन के अंदर कारें आदि भी लोग पार्क करने लगे है।

मिली जानकारी अनुसार मार्किंग के बाद आइडल पार्किंग से यातायात पुलिस पर भी बेवजह दबाव बढ़ा है। जब पुलिस चेक करती है तो वाहन चालक यह कह कर पुलिस से बहस करने लगते है कि हमने तो लाइन के अंदर वाहन पार्क किया है सड़क पर नही।
वैसे तो प्रमुख सड़क के दोनो और मार्किंग के अंदर कहीं भी दो पहिया वाहनों की आइडल पार्किंग देखी जा सकती है लेकिंनज्यादातर आइडल पार्किंग मॉल रोड , पोस्ट ऑफिस, डाइट संस्थान के पास देखी जा सकती हैं। केवल पुलिस  चौकी गन्नू घाट के सामने मार्किंग का इफेक्ट्स सही हुआ है।

यहाँ अवैध रूप से पार्क होने वाले दो पहिया वाहनों पर नियंत्रण हुआ है।
उधर दबाव के बावजूद यातायात पुलिस लगातार प्रमुख सड़क आइडल पार्किंग के  चालान कर रही है। इसके बावजूद अवैध पार्किंग करने वालों की कमी नही है। 

सड़क कई जगह  आइडल पार्किंग से  पैदल चलने वाले के लिये साइड में चलने के जगह ही नही बचती ऐसे  लोगों को जान जोखिम में डाल कर   सड़क पर चलना पड़ रहा है।