प्रबोध सक्सेना हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त,सचिवालय में संभाला कार्यभार

प्रबोध सक्सेना हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त,सचिवालय में संभाला कार्यभार


1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले सक्सेना नई सरकार के नए मुख्य सचिव हैं। 
मुख्य सचिव के तौर पर पूरे राज्य की अफसरशाही की कमान सक्सेना के हाथों में है. ऐसे में उन पर कांग्रेस की नई सरकार की नीतियों का फायदा जनता तक पहुंचाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। 
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद प्रबोध सक्सेना ने कहा कि अभी सरकार को बने 3 हफ्ते का ही समय हुआ है. उन्हें भी नई सरकार में नई जिम्मेदारी मिली है. वह सरकार की नीतियों को को जनता तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लीग से हटकर काम कर रहे हैं. ऐसे में सक्सेना पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सरकार की इस गारंटी को पूरा करने में मुख्य सचिव की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी