अक्स न्यूज लाइन शिमला 7 अगस्त :
भाजपा शिमला ग्रामीण द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण शक्तिकेंद्र तारा देवी पंचायत बढ़ाई बूथ संख्या 121, 122 और 123 में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं प्रत्यासी रवि मेहता ने कहा कि पर्यावरण बचाना है तो हर पंचायत में 100 पेड़ लगाने है। मेहता ने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में संपूर्ण विकास की योजना पूर्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बनाई, पर कांग्रेस पार्टी की सरकार एवं सरकार के मंत्री उद्घाटन एवं शिलान्यास कर भाजपा सरकारों के समय जितने भी काम हुए हैं उनका झूठ श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।
रवि मेहता ने कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पूछते हुए कहा कि टूटू में बीडीओ दफ्तर, सब्जी मंडी और मल्टीपर्पस पार्किंग किस सरकार की देन है ? यह सारे काम भाजपा की पूर्व सरकार के समय हुए थे पर कांग्रेस के मंत्री केवल इसको अपने खाते में डालने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के मंत्री को बताना चाहिए कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जो 9 सड़के बन रही है क्या वह भाजपा के समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए स्वीकृत नहीं की गई थी ? इन सड़कों के नाम मंडोलघाट, दाडगी, हिमरी, धामी और जबरी है।
मेहता ने कहा कि हाल ही में खेड़ा पंचायत में महिलाओं ने ठेका बंद करने की गुहार लगाई, पर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने यहां 15 महिलाओं पर efaiar दर्ज कर दी। यह सरकार केवल मात्र बदला बदली की सरकार है, कांग्रेस की सरकार जन्म विरोधी है और झूठी एफआईआर बनाने वाली सरकार है। अहंकार और तानाशाही तो कांग्रेस के डीएनए में है।
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, जिला सचिव अलका कंवर, रवि मेहता, रणदीप कंवर, प्रभात, सूर्य, सुमित और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।