एच.पी.एस. ई. बी. पेंशनर कल्याण संघ नाहन की मासिक बैठक आयोजित

एच.पी.एस. ई. बी. पेंशनर कल्याण संघ नाहन की मासिक बैठक आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जुलाई : 


एच.पी.एस. ई. बी. पेंशनर कल्याण संघ नाहन की मासिक बैठक का आयोजन न्यू शाही मिष्ठान भण्डार नाहन (पक्का टैंक) में किया गया। सभा की अध्यक्षता शमशेर सिंह ठाकर द्वारा की गई। सर्वप्रथम महासचिव कमलेश कुमार पुण्डीर ने सभा में भारी मात्रा में पेंशनरों की उपस्थिति को देखते हुए उनका आभार प्रकट किया । आगामी कार्यवाही करते हुए महासचिव ने हिमाचल में बारिशों के चलते हुई तबाही तथा इस आपदा से ग्रस्त लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की तथा उसके संबंध द्वारा आपदा पीड़ित लोगों की सहायता करने हेतु तत्पर रहने का ऐलान किया। इसके बाद अपनी जान गवाने वाले भाईयों और बहनों उनके बच्चों आदि के लिए दुःख प्रकट किया । 


बैठक में कहा गया कि विद्युत बोर्ड के पेंशनरों व फैमिली पेंशनरों के संशोधित से अप्रैल 2022 वेतनमान का एरियर जो की 01-01-2016 से तक लाखों रुपय बन चुका है उसमे से चंद लोगों को ही भुगतान किया गया व 60 साल से लेकर 65 साल व 65 से 70 साल के पेंशनरों व फैमिली पेंशनरों का भुगतान बकाया पड़ा है उसे शीघ्र अति शीघ्र एकमुश्त देने का आवेदन किया।.


बैठक में बिजली बोर्ड प्रबंधन द्वारा जारी किए गए एक आदेश जिसमे कर्मचारियों व पेंशनरों को विद्युत बोर्ड के कार्यालयों व मुख्य कार्यालय में आयोजन ना करने का फरमान जारी किया गया जिसकी हमारा संगठन कडे शब्दों में निंदा करता है व इस आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने का मांग कि गई। बडे दुख के साथ करना पड़ रहा है कि विद्युत कर्मचारी व पैशनर, फैम्ली पैशनर अपनी मांगों को लेकर अपने ही कार्यालयों में धरना व प्रदर्शन नहीं करेंगें तो क्या वो लोक निमार्ण विभाग, सिंचाई विभाग या शिक्षा विभाग में जाकर धरना देंगे? विद्युत परिषद के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को चेतावनी दी कि इन आदे‌शों को तुरंत प्रभाव से वापिस लें। वरना सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 19 में हमें बोलने की संवताता तथा अनुच्छेद (19) (1) (१) और (19) (1) (6) के तहत सभी नागरिकों को शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के इकट्ठा होने और अपनी बात रखने का अधिकार है। जिसका हनन सहीं नहीं  तथा जरूरत पड़ने पर न्यायालय का सहारा लेंगें ।इस मौके पर शमशेर सिंह ठाकुर, कमलेश पुण्डीर, मोहिंद्र सिंह सव्रवाल, गुरचरण सिंह, के सी. सोहल, कमल शर्मा, राजिन्द्र णकर, सुशील कुमार, नासिर अली, राज कुमार, विजय कुमार, फिरोज अली, राम गोपाल, प्रेम सिंह, महिपाल, लियाकत अली, हावम सिंह, धनीराम, पृथ्वी सिंह, माईदास, सुखचैन सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।