राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम नाहन के 3 खिलाड़ियों का चयन 

राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम नाहन के 3 खिलाड़ियों का चयन 
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 नवम्बर : 
वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम नाहन के 3 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ था। आज तीनों खिलाड़ी श्री नगर में होने जा रही राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। अथर्व कौशल, नाविका शर्मा व समरवीर सिंह रोहिला ने इस से पहले सितंबर महीने में मंडी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिला सिरमौर का नाम बढ़ाया था। जिसके बाद उनका चयन श्रीनगर में 16 नवंबर से होने जा रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ।
इन खिलाड़ियों को वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम मार्शल आर्ट्स अकादमी नाहन में कोच जावेद उल्फ़त द्वारा मार्शल आर्ट्स पेंचक  सिलात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम मार्शल आर्ट्स अकादमी से बहुत से इसके पहले भी राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी निकले हैं और कईं राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं। इस बार भी खिलाड़ियों से उम्मीद हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर अपनी अकादमी और राज्य का नाम बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय पेंचक सिलात चैंपियनशिप का आयोजन श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में 16 से 18 नवंबर तक होगा जिसमें भारत के सभी राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। 
इस अवसर भर सिरमौर पेंचक सिलात एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने हिमाचल प्रदेश की पूरी पेंचक सिलात टीम व  हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलात एसोसियन के अध्यक्ष जोगिंदर आजाद को शुभकामनाएं भेंट की।