कैंट स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस, हिमजन मंच ने बांटे पुरस्कार

कैंट स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस, हिमजन मंच ने बांटे पुरस्कार

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 अप्रैल : 


विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैंट नाहन में शिक्षा विभाग और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक विशेष पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए भाषण, चित्रकारी, और नारा लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वैशाली ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय, और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में ध्रुव चौहान प्रथम, सिद्धी शर्मा द्वितीय, और हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, नारा लेखन में दिव्यांशु ने प्रथम, परिधि ने द्वितीय, और वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को हिमजनमंच सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण में समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। साथ ही, नशा आज एक बड़ी सामाजिक समस्या बन चुका है, इसलिए बच्चों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना भी हमारा उद्देश्य है।”


हिमजनमंच सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है। उनकी संस्था पर्यावरण जागरूकता और नशा मुक्ति के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया, “हिमजनमंच और ज्ञान विज्ञान समिति संयुक्त रूप से ‘नशा भगाओ, युवा बचाओ’ अभियान चला रही है। भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने की। इस अवसर पर ज्ञान विज्ञान समिति सिरमौर के सचिव जगतराम रमौल और वार्ड नंबर 10 के पार्षद अशोक विक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।