पीएम श्री कन्या पाठशाला सुल्तानपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

पीएम श्री कन्या  पाठशाला सुल्तानपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

 अक्स न्यूज लाइन  कुल्लू , 06 दिसंबर :
उपमंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मेधावी छात्रों को पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में शुक्ला ने कहा कि आने वाला समय शिक्षा एवं रोजगार की दृष्टि से बहुत चुनौतियों भरा होने वाला है कृत्रिम मेधा के आने से जहां बहुत सारे पारंपरिक रोजगार धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं वहीं पर नई किस्म के तकनीकी आधारित तथा स्किल आधारित रोजगार ही अस्तित्व में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि समय के साथ हमें अपनी-अपने स्किल को अपडेट करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए हम तैयार हो सके।
 उन्होंने कहा कि समाज में जाति l,धर्म, लिंग,समुदाय के भेदभाव पर आधारित बटवारा हमें विकास की राह पर आगे बढ़ाने में बाधा बनता है।
शुक्ला ने कहा कि यदि हम वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्र में आ रहे बदलावों को समझते हुए अपने आप को उसे अनुसार ढालेंगे तभी हम विश्व की विकास की धारा के साथ चलने में सक्षम होंगे।
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य भावना तनवर ने स्कूल की वार्षिक अकादमिक तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
 इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष यतिन पंडित, सहायक लोग संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, अंशुल गोस्वामी सहित स्कूल के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।