अक्स न्यूज लाइन केलांग, 29 नवम्बर :
उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय केलांग में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए प्रतियोगिता की भावना रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए असफलता भी हमें स्वीकार करनी चाहिए। यह भी आगे बढ़ने का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए प्रयासों को कभी कम नहीं करना है। उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय केलांग में पीएम श्री के अंतर्गत स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को लेकर आयोजित विशेषज्ञ वार्ता में बोल रहे थे। उपायुक्त ने इस दौरान पहली और दूसरी कक्षाओं के बच्चों को मैजिक स्लेट भी वितरित किए।
आईआईटी मुंबई से पास आउट उपायुक्त लाहौल-स्पिति राहुल कुमार ने इस दौरान बच्चों द्वारा पूछे प्रश्नों के जबाब दिये। बच्चों ने भी वेझिझक होकर उपायुक्त से करियर निर्माण सहित पढ़ाई से संबंधित सवाल किए। उपायुक्त ने भी पढ़ाई से लेकर विस्तार से बच्चों को आईआईटी संस्थान में प्रवेश सहित यूपीएससी परीक्षा मे भाग लेने के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने भी कहा कि वह बडे़ होकर वह डाक्टर, इंजिनियर और सिविल सर्विसज में जाना चाहते हैं।
राहुल कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए बोर्ड सहित प्रत्येक कक्षा के अंक महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान किसी भी विषय में कोई संदेह हो तो वह अध्यापक से पूछ कर जरूर दूर करें। बेसिक कान्सेप्ट अगर क्लीयर नहीं होंगे तो आगे चलकर पढ़ाई में पिछड़ते जाओगे। उन्होंने कहा कि कई बच्चे छठी कक्षा से ही नीट और आईआईटी की तैयारी शुरू कर दे रहे हैं। उनका मानना है कि यह जरूरी नहीं है कि छठी कक्षा से ही कोचिंग लेकर तैयारी शुरू की जाए। परन्तु अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण लगातार शुरू से ही निरंतर अभ्यास बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों से सोशल मीडिया से दूर रहकर रोजाना न्यूजपेपर पढ़ने की आदत बनाने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ने उपायुक्त एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति का स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त को पीएम श्री के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों की आईआईटी मंडी में एक्सपोजर विजिट करवाई गई थी।