पावंटा साहिब में खुला अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय......

पावंटा साहिब में  खुला अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय......

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 18 मार्च 2023
पावंटा साहिब में शनिवार को अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय खुल गया है जिसका उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश हिमाचल हाई कोर्ट शिमला सबीना सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान लीगल सेल से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

वहीं पूर्व की सरकार ने पावंटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की घोषणा की थी,जो आज पूरी हो गयी है। इस स्थाई अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय के उद्धघाटन के बाद अब यहाँ हर दिन यह न्यायालय चलेगा जिस से पांवटा वे शिलाई वाले लोगो को राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि पांवटा साहिब व शिलाई में वकालत करने वाले वकीलों की हड़ताल आखिरकार रंग लाई, पांवटा साहिब में पिछले करीब 35 वर्षो से अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश की स्थाई अदालत खोलने के लिऐ लगातार कोशिशे की जा रही थी लेकिन आखिरकार हिमाचल सरकार तथा हिमाचल हाई कोर्ट को पांवटा व शिलाई के अधिवक्ता गण की उक्त जायज मांग स्वीकार हुई।

शिमला हाई कोर्ट से जज सुशील कुकरेजा, चिराग भानु सिंह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, रजिस्ट्रार जनरल माननीय अरविंद मल्होत्रा व प्रेम चंद वर्मा प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्ट्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला एवम सत्र न्यायधीश नाहन, डीसी सिरमौर, एसपी सिरमौर,एसडीएम पांवटा तथा डीएसपी पांवटा भी उपस्थित रहे ।