नाहन:आईटी पार्क के लिए नगर परिषद ने जमीन बारे प्रस्ताव पारित किया.. केंद्र से मंजूरी मिली तो सेंकडों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 दिसम्बर :
नगर परिषद ने शहर में आईटी पार्क स्थापित कराने की मंशा से सर्वसम्मति से पार्क के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। केंद्र सरकार से अगर इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी मिलती है तो सिरमौर के उन पढ़े लिखे कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले सेंकडो युवाओं के रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जो स्थनीय स्तर रोजगार न मिलने के कारण अन्य राज्यों के रुख कर रहे हैं । यह जानकारी नगर परिषद के भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा ने मीडिया में दी।
वर्मा ने बताया कि सदन ने इस बारे में प्रस्ताव पारित कर दिया है। केन्द्र से मंजूरी मिली तो यशवंत विहार में नगर परिषद भूमि उपलब्ध कराएगी। वर्मा ने कहा कि आई टी पार्क के लिए प्रस्ताव व अन्य कागजात लेकर आने के लिए,उन्हें केंद्र से सम्बंधित मन्त्रालय से सूचना मिली है।
विक्रम वर्मा ने कहा कि वो जल्द इस मामले में दिल्ली जा रहे हैं और सम्बंधित मंत्रालय में आईटी पार्क को लेकर अपना पक्ष रखंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआती चरण है। उन्होंने कहा कि आईटी पार्क की स्थापना से उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जो धन के आभाव से अन्य राज्यों में नही जा पाते। ऐसे युवा भी है जो स्थनीय स्तर पर रोजगार न होने के कारण अपने माँ बाप को छोड कर जाने में विवश हुए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और नाहन में आईटी पार्क की स्थापना में आगे आना चाहिए।




