पाकिस्तान से क्रिकेट मैच भी लिया अब भाजपा जश्न मनाएगी: अमीर खान ने साधा निशाना....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 सितम्बर :
नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर खान ने कहा के नसो मे गर्म सिन्दूर बह रहा है लेकिन भारत पाकिस्तान के किक्रेट मैच मे वह ठंडा पड गया अप्रैल 2025 पहलगाम हमले मे 26 निर्दोष महिलाए विधवा हुई उनके सामने जाकर क्या कहोगे- हमने किक्रेट मैच जीत लिया जशन मनाओ, भाजपा कह रही है की कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना नियमो के तहत जरुरी है आमिर खान ने कहा भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है जो कि पुरे देश को शर्मसार कर रहा है।
आमिर ने कहा BCCI उन 26 परिवारो के प्रति भावुक नही है, क्या आपके लिए 26 लोग जो मारे गए और 40 -50 जवानो ने अपने देश के लिए शहादत दी क्या BCCI और केन्द्र सरकार के लिए ये कोई मायने नही रखता, इससे एक बात तो साबित हो गई है।
सरकार को ना तो किसी सैनिक की मौत से ना ही किसी आम नागरिक की मौत से कोई लेना-देना नहीं है सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी चाहिए अपना वोट बैंक चाहिए और अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार हर प्रकार का ड्रामा कर सकती है, पाकिस्तान जैसे आतंकवाद देश के साथ कोई भी खेल खेला नही जा सकता पहले आतंकवाद पाकिस्तान को मुह तोड जवाब दो फिर खेलने की बात करो।