पांवटा में फ्लाई ओवर के पास 8 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 2 आरोपी दबोचे

पांवटा में फ्लाई ओवर के पास  8 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 2 आरोपी दबोचे

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 24 मार्च :  

पांवटा पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा में निर्माणधीन फ्लाई ओवर के नजदीक दबिश देकर 8 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस टीम ने इस मामले में उत्तराखंड के जिला देहरादून निवासी आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी आदिल पुत्र स्वर्गीय निसार अली  निवासी गांव कुंजा बांट, बाली पुर व साहब जाद पुत्र यूसफ निवासी गांव कुंजा ग्रान्ट, तहसील विकास नगर, देहरादून को हिरासत में लेकर आरोपियों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।