आठवां राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह पधर में संपन्न

सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर संतुलित आहार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वच्छता की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि सुदृढ़ समाज की नींव स्वस्थ माताओं और पोषित बच्चों से ही रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली में सुधार लाने का निरंतर प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर से ही पोषण की शुरुआत करनी चाहिए।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, जिला परिषद सदस्या शारदा ठाकुर, बीडीसी सदस्य कविता चौहान एवं वीना कुमारी, थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर, हेल्थ एजुकेटर उर्मिला चंदेल, एएसआई अरविंद कुमार, खंड समन्वयक सुनील ठाकुर, सांख्यिकी सहायक भूपेंद्र कुमार, वृत पर्यवेक्षक रोशन लाल, जगदेव, विजय कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, गुड़ी देवी, चंचल जसवाल सहित परियोजना द्रंग की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
पोषण, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता पर सत्र
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंदन हाजरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए पोषण माह की उद्देश्यों तथा पोषण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 और बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह करवाने पर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ एजुकेटर उर्मिला चंदेल ने गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार के महत्व और मौसमी फलों-सब्जियों के सेवन को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से जंक फूड से बचने और कुपोषित बच्चों के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परामर्श लेने की अपील की।