प्रदेश की प्रथम न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लेब नाहन मेडिकल कॉलेज में स्थापित
डाॅ0 यशवंत सिंह परमार आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय नाहन में प्रदेश की प्रथम न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब स्थापित की गई है। जहां दिमाग, नसों तथा मांसपेशियों संबंधी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। जहाॅं विशेषकर 20 वर्ष तक के किशोरों के अतिरिक्त व्यस्क मरीजों का ईलाज किशोर न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा0 पवन कुमार कर रहे है।
किशोर न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा0 पवन कुमार बताते है डाॅ0 यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉजेल नाहन में दिमाग, नसों तथा मांसपेशियों की बीमारी से ग्रस्त मरीजों की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 70 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक वीडीयो ई0ई.0जी0 मशीन यहां स्थापित की गई है जो अगस्त 2024 से पूर्ण रूप से क्रियाशील है तथा यहां प्रतिदिन 5-6 ई0ई0 जी0 टेस्ट किये जा रहे हंै।
वह बताते है इस वर्ष सितम्बर माह तक 350 मिर्गी के दौरे संबधी रोगियो , नसों व मांसपेशियों संबधी 40 मरीजो ,कम सुनने वाले 20 रोगी की (बेरा) जांच तथा 20 मरीजों की (वीईपी) दिखाई न देने वालो की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन 2-3 छोटे बच्चे जिन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते है उन्हें दाखिल कर ईलाज किया जाता हैं जबकि 20-25 न्युरों संबधी मरीज ओपीडी में आते है। डा0 पवन कुमार बताते है कि नाहन मेडिकल कॉलेज में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा तथा पंजाब के न्युरो रोग से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए आ रहे है
पंजाब जलालाबाद निवासी संदीप कुमार बताते है कि उनका 2 साल का बेटा यंशदीप जन्म से ही न्यूरो रोग से ग्रस्त है जिसके हाथो में कंपन होती थी । यशदीप का इलाज अनकों चिकित्सालयों में करवाया जहां वह ठीक नही हुआ । वह बताते है कि उन्हें ज्ञात हुआ कि नाहन मेडिकल कॉलेज में न्यूरो रोग की जांच तथा उपचार सुविधा उपलब्ध है तब वह 6 माह से यशदीप का यहां इलाज करवा रहे है जहां उनके बेटे को पचास फीसदी से अधिक स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। इसके लिए वह हिमाचल सरकार तथा मेडीकल कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हैं।