नौरा महाविद्यालय में चल रहे फार्मेसी कॉलेज के अंदर स्टाफ की नियुक्ति करे प्रदेश सरकार: एबीवीपी

नौरा महाविद्यालय में चल रहे फार्मेसी कॉलेज के अंदर स्टाफ की नियुक्ति करे प्रदेश सरकार: एबीवीपी

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 18 फरवरी : 
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नौरा महाविद्यालय इकाई की इकाई बैठक आज महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में *जिला संयोजक यशिक राणा* मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में महाविद्यालय के अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के पश्चात अभाविप कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में महिला सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत छात्राओं से सर्वे फॉर्म भी भरवाए। बता दें कि अभाविप का महिला सर्वेक्षण अभियान पूरे प्रदेश भर में जोरों शोरों से चल रहा है।

इकाई की बैठक में आगामी विषयों पर चर्चा की गई और महाविद्यालय में छात्रों को आ रही समस्याओं की सूची बनाई गई व अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया। *इकाई अध्यक्ष कृष पठानिया* ने मीडिया के समक्ष फार्मेसी कॉलेज के मुद्दे को उजागर करते हुए बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार नौरा महाविद्यालय में चल रहे फार्मेसी कॉलेज पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में फार्मेसी कॉलेज में कुछ ही गिने चुने प्राध्यापक कार्यरत हैं और छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। *कृष पठानिया* ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से अपील करी कि जल्द से जल्द फार्मेसी कॉलेज का निर्माण कार्य सुलह में शुरू किया जाए व कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति की जाए। बता दें कि वर्तमान समय में नौरा महाविद्यालय परिसर में ही फार्मेसी कॉलेज चलाया जा रहा है।