कालाअम्ब : फैक्टरी की मशीन में आकर ऑपरेटर का हाथ कटा, पीजीआई रेफर

कालाअम्ब : फैक्टरी की मशीन में आकर ऑपरेटर का हाथ कटा, पीजीआई रेफर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 फरवरी :

औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के एक उद्योग में मशीन की चपेट में आने से एक ऑपरेटर का हाथ कट गया जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। मिली  जानकारी के अनुसार मुन्ना शर्मा पुत्र रामप्रवेश शर्मा निवासी भोजपुर बिहार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि  मंगलवार सुबह जब यह उद्योग की डाई मशीन में जाली का पेपर लग रहा था इसी बीच उद्योग में तैनात ऑपरेटर सरोज कुमार का  काम करते समय दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से सरोज का हाथ मशीन से बाहर निकल गया। इसके बाद सरोज को गंभीर हालत में इलाज के लिए कालाअम्ब के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।  शिकायतकर्ता के अनुसार यह हादसा उद्योग द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने के कारण सामने आया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगामी जांच जारी है।