नीदरलैंड के विशेषज्ञ ने समशितोषण फलों की नर्सरी उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया

नीदरलैंड के विशेषज्ञ ने समशितोषण फलों की नर्सरी उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया

  अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर , 4 अप्रैल  2023
नीदरलैंड के विशेषज्ञ डॉक्टर फ्रैंक मास ने किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित उद्यान भवन में जिला उद्यान कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समशितोषण फलों की नर्सरी उत्पादन पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर में डाॅ. फ्रैंक मास द्वारा जिला किन्नौर के प्रगतिशील किसानों, नर्सरी उत्पादकों तथा कल्सटर सदस्यों को सम-शितोषण फलों की नर्सरी उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डा. फ्रैंक मास द्वारा नर्सरी उत्पादन के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों को अन्य लोगों को नर्सरी उत्पादन के महत्व बारे जानकारी देने तथा इसे अपनाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा।
प्रशिक्षण में उपनिदेशक उद्यान डा आर.एस वर्मा, एसमएस निदेशालय डॉ. बलबीर चैहान, एसएमएस कल्पा व निचार डॉ. शमशेर सिंह देहरू, एचडीओ एनएमएस डॉ. सुरेश नेगी व एचडीओ एमआईडीएच डा. अजीत नेगी सहित उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।