नाहन में मात्र 200 बिजली उपभोक्ताओं ने छोड़ी सब्सिडी, 3800 से ज्यादा पे- ग्रेड पाने वाले कर्मचारी जद में....

नाहन में मात्र 200 बिजली उपभोक्ताओं ने छोड़ी सब्सिडी, 3800 से ज्यादा पे- ग्रेड पाने वाले कर्मचारी जद में....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 फरवरी :  
राज्य में चुनाव जीतने के कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटियों में से एक 300 युनिट्स फ़्री देने की गारन्टी  को दरकिनार करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को स्स्वेच्छा से बिजली बिलों पर दी जा रही  सब्सिडी छोड़ने की सरकारी अपील का अब तक अधिकांश उपभोक्ताओं पर कोई असर नजर नही आ रहा है।

कुछ अरसा पहले क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने अपने बिलों पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की घोषणा करते हुए शहर के अन्य हजारों उपभोक्ताओं से सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी।

इस मौके पर विधायक के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने सब्सिडी छोड़ने का फार्म भरा था। गौर तलब है कि एक महीना से ज्यादा बीत जाने के बाद अभी तक मात्र 200 के करीब उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ने वाला फार्म जमा करवाया है।
 नाहन विधुत उपमंडल के तहत कुल 15 हजार उपभोक्ता रिकॉर्ड में दर्ज है। जिसमें से 13 हज़ार घरेलू व 2 हजार कमर्शियल उपभोक्ता है। सब्सिडी छोड़ने वाले अभी मात्र 200 ही सामने आए हैं।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि सत्ता झटकने के लिए कांग्रेस ने 125 यूनिटस जो बीजेपी सरकार दे रही थी की बजाए 300 यूनिट्स फ्री देन की गारंटी दी ओर अब व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर ठगा जा रहा है। एक तरफ सरकार कह रही है सब्सिडी बन्द होगी तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पात्र उपभोक्ता को 300 यूनिट्स फ़्री मिलेंगे।

उधर बिजली बोर्ड के अनुसार  3800 पेग्रेड से ऊपर ग्रेड लेने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली सब्सिडी खुद ही बन्द जो जायेगी।
कहा जा रहा है कि गरीब वर्ग को बिजली बिलों में राहत जारी रहेगी जो ज्यादा बिजली खर्च नही करते लेकिन जो सक्षम उपभोक्ता है जिनके ज्यादा बिल आते उन पर ही गाज गिरी है इसमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।\

उधर इस मामले में नाहन विधुत उपमंडल के सहायक अभियंता सन्तोष कुमार ने बताया कि अभी तक करीब 200 उपभोक्ताओ में सब्सिडी छोड़ने का फार्म जमा किया है। 3800 रुपये से ऊपर पेग्रेड ले रहे कर्मचारियों को अब सब्सिडी नही मिलेगी।