नारी सप्ताह के तहत डाक विभाग कर रहा विभिन्न गतिविधियां

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल के कार्यालय में धर्मशाला मंडल के प्रधान डाकघर तथा उपड़ाकघरों से महिला अभिकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपस्थित महिला अभिकर्ताओं को डाक विभाग की विभिन्न बचत योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अधिकर्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं तथा सुझावों से अधिकारियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित प्रतेक महिला अभिकर्ता को अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सहायक अधीक्षक डाकघर कमल शर्मा भी उपस्थित रहे।