नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 21नवम्बर :
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और गुंजन संस्था के सहयोग से कल्याण भवन ऊना में जिला के मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला ऊना को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल करने का सम्मान मिला है। उन्होंने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाएं और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है, जिसे सामूहिक प्रयासों से ही समाप्त किया जा सकता है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या पर ध्यान दें और उन्हें नशे की लत जैसी घातक समस्या से बचाने के लिए मार्गदर्शन करें। उपायुक्त ने बच्चों के माता-पिता और अध्यापकों को बच्चों की हर गतिविधि और समस्याओं से अवगत रहने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि उन्हें नशे की ओर भटकने से रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्कूल, कॉलेज और गाँवों में होने वाली खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके साथ ही, बच्चों को अधिक समय अपने परिवार और बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिए ताकि वे उनके अनुभवों और विचारों से सीख सकें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामर्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत बच्चों की फिटनेस, खेल और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर पुस्तकालयों की व्यवस्था भी की गई है ताकि बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहूलियत हो।
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने नशा मुक्त ऊना अभियान को सामर्थ्य कार्यक्रम में शामिल करने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का एक प्रभावी माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस नरेंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंद्र कुमार, गुंजन संस्था के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-0-
--