नगर परिषद नाहन में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए लाया प्रस्ताव टाई हुआ, अब गेंद सरकार के पाले में. विधायक अजय सोलंकी ने समर्थन में दिया मत

नगर परिषद नाहन में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए लाया प्रस्ताव टाई हुआ, अब गेंद सरकार के पाले में. विधायक अजय सोलंकी ने समर्थन में दिया मत

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 13 फरवरी :  

मेडिकल कॉलेज नाहन को शहर से शिफ्ट करने की सरकारी कवायदों को अमलीजामा पहनाने के लिए आज गुरु वार को भाजपा शासित नगर परिषद में कांग्रेसी पार्षदों के सहयोग से नप प्रशासन ने कॉलेज को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सदन की बैठक बुलाई ।

मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 निर्वाचित 8 भाजपा पार्षदों में से 6 ने सदन में कॉलेज को  कांशीवाला में मेडिकल कॉलेज को जमीन देने के लिए नप में लाए प्रस्ताव पर 6 भाजपा पार्षदों ने प्रस्ताव का विरोध जताया। भाजपा की 2 महिला पार्षद सदन में नही पहुँची।

विधायकअजय सोलंकी ने  समेत 5 कांग्रेसी पार्षदों ने प्रस्ताव का किया समर्थन। ऐसे में  विधायक की वोट के समर्थक के चलते मेडिकल कॉलेज को कांशीवाला में जमीन देने के लिए लाया गया प्रस्ताव फिलहाल टाई हो गया है।

सदन में उपस्थित कुल 12 पार्षदों में से भाजपा के 6 पार्षदो ने प्रस्ताव विरोध मत दिया तो वहीं 5 कांग्रेसी पार्षदो ने विधायक के साथ 6 के आंकड़े में प्रस्ताव का समर्थन किया है। 

नगर परिषद में आज मेडिकल कॉलेज को जमीन दिये जाने का प्रस्ताव पर हुए घटनाक्रम से भाजपा शासित नगर परिषद को सियासी झटका भी लगा है।

 परिषद में भाजपा के पार्षदों की संख्या 8 है अगर सभी सदन में होते तो यह प्रस्ताव गिर जाता लेकिन 2 महिला पार्षद नही पहुचीं ओर लाया गया प्रस्ताव टाई होकर रह गया।

राजस्व आंकड़ों के अनुसार कांशी वाला में उपलब्ध 165 बीघा जमीन पर राजस्व विभाग का कब्जा है जबकि जमीन का मालिकाना हक नगर परिषद का है।

सदन की बैठक में विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे और अपना मत प्रस्ताव के समर्थन में दिया।  विधायक ने मीडिया को बताया कि प्रस्ताव के समर्थन व विरोध में 6- 6 मत पड़े हैं। यह मामला अब सरकार को भेजा जाएगा। जहां अंतिम निर्णय लिया जायेगा।