कांग्रेस पार्टी लगातार सत्ता का दुरुपयोग कर रही, यह अति निंदनीय है : नंदा
भाजपा के प्रत्याशी होशियार सिंह के पीछे सिविल ड्रेस में कुछ लोगों को लगाया गया जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र में एक भय का वातावरण भी पैदा हुआ इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है, इसमें साफ दिखता है की इन सिविल ड्रेस वालों और भाजपा के प्रत्याशी के बीच काफी गर्म गर्मी हुई और हैरानी की बात यह है कि इन लोगों के पास बंदूक भी थी। इस घटना से सरकार के ऊपर काफी सवाल उठाते हैं ल, ऐसी क्या नौबत आ गई कि लंबे समय से भाजपा के प्रत्याशी के पीछे ऐसे लोगों को लगाया गया था ? अगर यह लोग पुलिस वाले थे जैसे की बताया जा रहा है, तो वह भी भाजपा के प्रत्याशी के पीछे छुप-छुप कर क्यों लगे थे ? क्या यह किसी प्रकार की साजिश तो नहीं थी ? यह कांग्रेस की पुरानी प्रथा है पर आज जनता के बीच आई है। इस प्रकार की घटना आम नहीं है और जनता इसी बात से परेशान है कि सरकार चुनाव जीतने के लिए, मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
दूसरी घटना इस प्रकार हुई कि भाजपा के एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री कार्यालय, जैसा के शख्स ने कहा, से फोन आता है और कहा जाता है की चुनाव में अच्छा काम कर रहे हो, पता है मैं कौन बोल रहा हूं उसके उपरांत जब कार्यकर्ता बातचीत करता है तो वह कहता है की चावन में इतनी तेज गति से काम नहीं करना चाहिए। अपनी गति धीमी करो चुनाव आने वाला है और सरकार के समय तो इतने अच्छे से और तेज गति से काम तो करना ही नहीं चाहिए। तो सवाल यह उठता है कि, वह व्यक्ति क्या इशारा देना चाहता है ? क्या इस प्रकार की धमकाने बातचीत ठीक है ? जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के मित्र भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं क्या वह उचित है? जनता 10 जुलाई को इसका इसका ठोस जवाब देगी और आने वाले 13 जुलाई को जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तो कांग्रेस पार्टी तीनों उपचुनावों में बड़ी हार का सामना करेगी।