दसवीं के बाद युवा महिलाएं , उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन करें...

दसवीं के बाद युवा महिलाएं , उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन करें...

अक्स न्यूज लाइन  कुल्लू  , 06 जनवरी :
हिमाचल प्रदेश महिला विकास निगम कुल्लू के प्रबन्धक कमल जीत ने बताया की निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जिला कुल्लू की युवा महिला को मैट्रिक के बाद तकनीकी विषयों डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्सिज जैसे जे०बी०टी०, एम०बी०बी०एस०, इंजीनियरिंग, एक वर्षीय होटल मेनेजमैंट, एम०बी०ए०, जी०ए०एम०एस०,बीएड, एम०एस०, नर्सिंग आदि में पढ़ाई करने हेतु 75,000/- रू० तक का ऋण ब्याज मुक्त वार्षिक दर पर आवेदन पत्र आमन्त्रित है, जिसमें शिक्षा ऋण योजना के अन्तर्गत आवेदक छात्रा के माता-पिता व अभिभावक भी सह ऋणी होते है। यह केवल उन्हीं परिवारों की छात्राओं को प्रदान किया जाता है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.00 लाख रू० से अधिक न हो। आवेदक हिमाचल राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. और वह किसी बैंक या किसी अन्य ऋण देने वाली संस्था का ऋण दोषी न हो.  
               उन्होंने बताया ऋण की वसूली कोर्स पूर्ण होने के दो वर्ष बाद अथवा नौकरी मिलने पर, जो पहले हो. से शुरू हो जाती है। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला प्रबन्धक  हिमाचल प्रदेश महिला विकास निगम, कुल्लू के कार्यालय में दूरभाष न0 01902-222309, 7018790788 और क्षेत्रीय सहायक आनी  के  दूरभाष  नं. 6230016446 पर 
या E-mail:- [email protected] पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं.