अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 19 मार्च :
थल सेना अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं के लिए 17 से 23 जनवरी तक अणु के खेल परिसर में हुए ग्राउंड टैस्ट की फाइनल मैरिट घोषित कर दी गई है।
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि यह परिणाम वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन
joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसमें लगभग 375 उम्मीदवार पास हुए हैं। कर्नल बीएस भंडारी ने सभी सफल उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 20 मार्च को थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आगामी औपचारिकताओं के लिए रिपोर्ट करें।