तूफ़ान और औलावृष्टि से तबाह फसल का दे उचित मुआवजा .....हिमाचल किसान सभा....

तूफ़ान और औलावृष्टि से तबाह फसल का दे उचित मुआवजा .....हिमाचल किसान सभा....

  अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 24 मई -  2023
हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी ने बीती रात को आये तूफ़ान और भारी औला वृष्टि से किसानों की तबाह हुई फसलों पर चिंता व्यक्त की है , हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष  सतपाल मान और जिला महासचिव राजेंदर ठाकुर ने जारि एक संयुक्त  ब्यान ने कहा की , जिला सिरमौर के ऊपरी इलाके खासकर  सरान्ह  , राजगढ़, रेणुका, शिलाई मे किसानो की नगदी फसले पिछली रात आई तेज आंधी से  पुरी तरह नष्ट हो गई है। राजेंदर ठाकुर ने कहा की  मई , जून के महीने मे अधिकांश एरिया मे टमाटर  की फसल जो फल लग कर कुछ दिनों मे तैयार होने को थी ,परन्तु तेज आंधी और तूफ़ान ने और औला वृष्टि ने किसानों के अरमानाओ पर पानी फेर दिया है ।
 किसान सभा के जिला अध्यक्ष सतपाल मान ने बताया की किसान साल भर की आमदनी का एक मात्र साधन खेती हि है, आज किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। किसान सभा के नेतृत्व ने बताया की ये मात्र टमाटर  की हि फसल नही बल्कि निचले क्षेत्र मे भी आम, और अन्य फलदार फसलों से भी फल झड़  कर नष्ट हो चुका है । हिमाचल  किसान सभा सरकार से ये आहवाह्न् करती है की सरकार प्रभावित किसानों को तुरंत। किसानों को फसल तबाही का उचित मुआवजा देना चाहिए ,  ताकि  किसान साथियों का कुछ हद तक नुकसान  की भरपाई हो सके।