डीसी ने विधानसभा परिसर तपोवन में लिया प्रबंधों का जायजा
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि विस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी इसके के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को सत्र के दौरान आवाजाही में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इस के लिए पुलिस की ओर से पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने विधानसभा सत्र के मद््देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए। साथ ही में विधानसभा सत्र के दौरान दमकल विभाग को भी तपोवन में दमकल वाहन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधानसभा परिसर में मरम्मत इत्यादि के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला, आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग तथा दमकल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।