मेले, त्यौहार व उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति को दर्शाने में निभाते है अहम भूमिका - डॉ. शांडिल

मेले, त्यौहार व उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति को दर्शाने में निभाते है अहम भूमिका - डॉ. शांडिल
अक्स न्यूज लाइन सोलन 22 सितंबर : 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले, त्यौहार व उत्सव जहां हमारी समृद्ध संस्कृति को दर्शाते है वहीं भाग-दौड़ भरे जीवन में लोगों के तनाव को कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

डॉ. शांडिल गत रात्रि में ऐतिहासिक ठोडो मैदान में डायनामिक इंडिया युवा मण्डल सोलन द्वारा आयोजित 21वें हिमाचल उत्सव की सांस्कृतिक संध्या को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल उत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्सव में प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्सव में विभिन्न स्कूलों की संास्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं जो एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि उत्सव में आयोजित गतिविधियां युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाती है और उन्हें नशे से दूर रखने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया और अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलों और ज्ञान प्राप्त करने में लगाने को कहा।

डॉ. शांडिल इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूल के बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर अरुण जस्टा, अरविन्द सिंह राजपूत, हिमांशी तन्वर, हरिदत्त भारद्वाज सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

नगर निगम सोलन के पार्षदगण, डायनामिक इंडिया युवा मण्डल सोलन के अध्यक्ष एवं जोगिन्द्र केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, कांग्रेस पार्टी के नेता शिव कुमार, जगमोहन मल्होत्रा, संजीव ठाकुर, सक्षम शर्मा, अमित ठाकुर, विकास काल्टा, डायनामिक इंडिया युवा मण्डल सोलन के पंकज सूद, अंकुश सूद, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आषी ठाकुर, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के ज़िला प्रधान कुशाग्र ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।