डाइट नाहन में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन आयोजित, जिला के करीब 50 स्कूलों के बच्चों ने प्रदर्शित किए मॉडल

डाइट नाहन में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन आयोजित, जिला के करीब 50 स्कूलों के बच्चों ने प्रदर्शित किए मॉडल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 मार्च :

 
वोकेशनल एजुकेशन के तहत डाइट नाहन परिसर में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें जिला के 50 स्कूलों के बच्चों ने 55 मॉडल प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक उच्च धर्मेंद्र बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मीडिया से बात करते हुए शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी रीटा गुप्ता ने बताया कि आज डाइट परिसर नाहन में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में वोकेशनल एजुकेशन के तहत 15 सेक्टर कार्य कर रहे हैं जिसमें से 10 सेक्टर के मॉडलस को चयनित कर इस प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है। जिसमें हेल्थ केयर, प्राइवेट सिक्योरिटी, हेल्थ एंड वैलनेस, टूरिज्म और कंप्यूटर से संबंधित आदि सेक्टर शामिल है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह प्रदर्शनियां स्कूल स्तर पर आयोजित की जा चुकी है जहां से करीब जिला के 50 स्कूलों के बच्चों को जिला स्तर के इस कंपटीशन के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रदर्शनियों का निर्णायक मंडल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले मॉडल को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी का मकसद बच्चों में विचारों का आदान प्रदान करना और बच्चों में प्रतिस्पर्धा पैदा करना है।