चंद्र ताल से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगेंगे दो-तीन दिन....... पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार उठा रही कारगर कदम : बाली

चंद्र ताल से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में  लगेंगे दो-तीन दिन....... पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार उठा रही कारगर कदम  : बाली

 चंद्र ताल, पागलनाला और मंलिग नाला में सुरक्षित हैं सभी लोग
  अक्स न्यूज लाइन  धर्मशाला , 09 जुलाई -2023
अध्यक्ष, पर्यटन निगम, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य की विभिन्न जगहों पर फंसे पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कारगर कदम उठा रही है। यहां जारी प्रेस विज्ञिप्त में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि     हिमाचल प्रदेश के चंद्र ताल, पागल नाला और मलिंग नाला में फंसे सभी लोग तथा पर्यटक सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
    उन्होंने कहा कि इन लोगों को पर्याप्त भोजन की आपूर्ति  भी सुनिश्चित की जा रही है तथा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक डीजीपी सतवंत अटवाल अपनी टीम के साथ, व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सक्रिय रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सरकार द्वारा सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा और उनको वहां से निकालने के लिए प्रक्रिया जारी है, लेकिन चंद्र ताल से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगभग दो-तीन दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक घटनाएँ सभी के नियंत्रण से परे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार सभी को बचाने और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह करते हुए कहा कि भारी बारिश में यात्राओं से पहरेज करें तथा नदी नालों के किनारे से जाने से भी गुरेज करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर जिला में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं किसी भी आपातकालीन स्थिति में संबंधित जिलों के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता