पद्मावती कॉलेज: काजल ने GNM की परीक्षा में सूबे में झटका सातवां रैंक...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 अप्रैल :
राज्य में निजी क्षेत्र के नामी शिक्षण संस्थान माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जीएनएम प्रथम वर्ष के नतीजों में कॉलेज की होनहार छात्रा काजल पुत्री तेज राम ने राज्य स्तर पर आवर ऑल 7 वां रैंक झटका है।
कॉलेज के GNM प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिससे परिणाम 100% रहा। यह उत्कृष्ट उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, हमारे शिक्षकों की अथक मेहनत और कॉलेज की प्रभावशाली शैक्षणिक प्रणाली का सशक्त प्रमाण है। कॉलेज स्तर पर काजल, सपना, किरण व मोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय व चौथा स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज की प्राचार्या रीजी गीवर्गीज, समस्त फैकल्टी और कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन व कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जैन ने काजल को इस शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं और अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग लगातार गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है और आने वाले समय में भी इसी तरह प्रदेश व राष्ट्र में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयाँ छूने का प्रयास करता रहेगा।