48 बोतलें अवैध शराब पकड़ी, दुकानदार हिरासत में

48 बोतलें अवैध शराब पकड़ी, दुकानदार हिरासत में

 अक्स न्यूज लाइन, नाहन  04अप्रैल  :  

श्री रेणुका जी ब्लॉक में पुलिस चौकी नोहराधार की टीम  गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार  संजीव कुमार निवासी गांव व डाकघर गढूली, तहसील नोहराधार, गाँव गंढूरी में सड़क से साथ अपनी चाय की दुकान से अवैध शराब की 48 बोतलें बरामद की है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का काम करता है। एसपी ने कहा कि  सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति संजीव कुमार की चाय की दुकान से 48 बोतलें अवैध शराब बपकड़ी गई है।करने में सफतला प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना संगडाह में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है।