जैनब चंदेल का बयान सियासी दबाव में आया: भाजापा राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष डेजी ठाकूर ने साधा निशाना कहा यह स्क्रिप्टेड, मैनअप्लेटेड, फेब्रिकेडेड मामला

जैनब चंदेल का बयान सियासी दबाव में आया: भाजापा राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष डेजी ठाकूर ने साधा निशाना कहा यह स्क्रिप्टेड, मैनअप्लेटेड, फेब्रिकेडेड मामला

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 अक्तूबर  :  

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कुछ नेत्रियां राजनीति से प्रेरित बयान बाजी कर रही है। कांग्रेस की नेत्री जैनब चंदेल का बयान ऐसा लगता है कि एक राजनीतिक दबाव में दिया गया बयान है, सभी को पता है कि जिस प्रकार से सोलन के रामकुमार बिंदल पर आरोप लगाए गए हैं वह सत्य से परे है। 

उन्होंने कहा कि इन आरोपों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए कांग्रेस नेत्री का बयान पहले ही कड़ी में सच्चाई से पार पाया जाता है और जनता की कोर्ट में कहीं स्टैंड नहीं करता। 
उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट रूप से कहना चाहेंगे की जो कैस बनाया गया है वह मनगढ़ंत, हेर फेर और स्क्रिप्टेड यानी मैनअप्लेटेड, फैब्रिकेटेड हैं। यह केस पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।

उन्होंने कहा कि समाज की एक सामान्य राय उभर रही है जो आने वाले समय में सच्चाई में तबदील हो जाएगी। रामकुमार एक समाजसेवी, जनता के दुख में खड़े होने वाले, हर कार्य के लिए अग्रिम रूप में स्वयंसेवक, और सनातन को खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान है। 81 वर्ष के व्यक्ति इस प्रकार की घटना में सम्मिलित नहीं हो सकते, यह आम जन की आवाज भी है। 

उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकरण की पटकथा को करीब से देखा जाए तो कैसे दर्ज होने के 48 घंटे में गिरफ्तारी होती है, पूरी तरह से पूछताछ नहीं की जाती है और अब कांग्रेस की नेत्री इस पूरे घटनाक्रम में कूद जाती है। इस बात से कई चीज स्पष्ट हो जाती है कि पूरा प्रकरण क्या है, यह पूरा कैसे तथ्यहीन और झूठ है।