30 सितंबर तक परिवार रजिस्टर में पंजीकरण नहीं हुआ तो भरना होगा जुर्माना
20 सितम्बर से लगेंगे कैंप
परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए नगर निगम द्वारा 20 सितम्बर से 1 से 10 नम्बर वार्ड में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि 20 सितम्बर को वार्ड न. 1 में नड्डी/नजदीक हिना कैफे तथा वार्ड न. 2 में छड़ोले वाली माता दसलानी में कैंप आयोजित किया जाएगा। वार्ड न. 3 में 21 सितम्बर नगर निगम पार्किंग, 22 सितम्बर को वार्ड न. 4 में फुआरा चौक रामलीला स्टेज, 23 सितम्बर को वार्ड न. 5 में संतोषी माता मंदिर, 24 सितम्बर को वार्ड न. 6 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 25 सितम्बर को वार्ड न. 7 के जोधामल सराय, 26 सितम्बर को वार्ड. 8 को गदियारा अनुज राणा के घर, 27 सितम्बर को वार्ड न. 9 के पंचायत घर सकोह और 28 सितम्बर को वार्ड न. 10 के धौलाधार हिल होटल में परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम कैंप आयोजित किया जाएगा। वार्ड नंबर 11 राम नगर में 27 सितंबर को धौलाधार हिल्स, वार्ड नंबर 12 में बरोल में पंचायत घर में 26 सितंबर को, वार्ड नंबर 13 में दाड़ी पंचायत घर में 23 सितंबर को, वार्ड नंबर 14 कंड का दाड़ी पंचायत घर में 24 सितंबर को, वार्ड नंबर 15 खनियारा पंचायत घर में 22 सितंबर को, वार्ड नंबर 16 सिद्वपुर में 21 सितंबर तथा वार्ड नंबर 17 सिद्वबाड़ी में बाघनी पंचायत घर में 25 सितंबर को परिवार पंजीकरण के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा।