जिला स्तरीय युवा संसद उत्सव में देविका कैंथला व नैंसी प्रथम ।
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --18 फरवरी
युवा मामले एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर की ओर से जिला स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन किया गया ।
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के जिला युवा अधिकारी श्री अतुल शर्मा जी के बताया की किन्नौर में नोडल केंद्र होने के नाते जिला किन्नौर और जिला शिमला के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में प्रमुख विषय भारत को वैश्विक नेता बनना , आत्मनिर्भर से विकसित भारत तक तथा भविष्य को सशक्त बनाना प्रमुख मुद्दों के ऊपर युवाओं ने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में दोनों जिलों के लगभग 32 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिला युवा अधिकारी शिमला सु श्री मनीषा शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम में जिला शिमला के देविका कैंथला ने प्रथम व सूरज शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जिला किन्नौर से प्रथम स्थान नैंसी व पोमी ने द्वितीय स्थान पर रहे । श्री अतुल शर्मा जी ने बताया कि समस्त विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे प्रतिभागी राज्य स्तर से पूरे हिमाचल प्रदेश के तीनों विजेताओं को राष्ट्रीय युवा सांसद कार्यक्रम में भाग लेने का मोका मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रो. शांता कुमार, प्रो. अजीत कुमार , प्रो. सोनिका शर्मा, प्रो. मोहन सिंह , प्रो. कमलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केन्द्र शिमला की जिला युवा अधिकारी सु श्री मनीषा शर्मा ने दी।