जाली नम्बर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया...

जाली नम्बर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21जून :
 नाहन शहर में नेशनल हाईवे पर जुड़डा के जोहड़ के नजदीक जाली नम्बर लगा कर चलाये जा रहे टक की कब्जे में लिया गया है। यह कारवाई आरटीओ ने जाँच के दौरान की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि कि एक टिप-ट्रैलर (ट्रक) नम्बर HR58D-2042 को  चैक करने पर पाया गया कि इस टिप-ट्रैलर (ट्रक) में लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 असल RC से Match नही कर रही है, सूचना पर पुलिस तुरन्त नवोदय स्कूल नाहन पहुंची  वहां पर RTO नाहन  ने उपरोक्त ट्रक को रोका हुआ था जिस ट्रक में बजरी लोड़ पाई गई ।
 RTO नाहन ने पुलिस को बताया कि ट्रक में लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 इस ट्रक की नही है जो किसी अन्य गाड़ी की नम्बर प्लेट है, इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी बतलाया कि इस ट्रक नम्बर HR58D-2042 में 05 अन्य नम्बर प्लेट अलग-2 नम्बरों क्रमशः HR58C-0266 = 01, HR58C-1508= 02, HR58C-7463= 02 की पाई गई है तथा ट्रक के किये गये चालान दिनांक 20-06-2025 की कार्बन Copy भी पुलिस को सौंपकर इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाही करने को कहा । 

एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक चालक उपरोक्त ने अपना नाम सुधीर कुमार पुत्र श्री सतपाल सिंह निवासी गांव अलीपुर कला, डाकघर लालूखेड़ी, तहसील सदर मुजफ्फर नगर, जिला मुजफ्फर नगर, उत्तर प्रदेश बतलाया । पुलिस ने जब ट्रक चालक से असल RC पेश करने को कहा तो चालक ने कहा कि इसके पास इस गाड़ी से सम्बन्धित कोई भी असल कागजात नही है केवल इस गाड़ी की RC की छायाप्रति है जिसे यह पेश कर सकता है। चालक द्वारा पेश की गई छायाप्रति RC को चैक करने पर इस ट्रक का नम्बर HR58C-1508 पाया गया, जिस पर नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगी हुई थी जो चालक द्वारा पेश की गई छायाप्रति RC का मिलान इस ट्रक की चैसी नम्बर व इंजन नम्बर से किया गया जो सही पाया गया । उपरोक्त टिप-ट्रैलर (ट्रक) में लगी नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 जाली लगी पाई गई । 

एसपी ने बताया कि टिप-ट्रैलर (ट्रक) का असल नम्बर HR58C-1508 पाया गया जिससे प्रतीत होता हैं कि ट्रक मालिक ने अनुचित लाभ अर्जित करने के लिये उपरोक्त इस ट्रक में असल ट्रक नम्बर HR58C-1508 की जगह जानबूझकर जाली नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगाई हैं जिसकी पूरी जानकारी इसके चालक सुधीर कुमार को भी है ताकि जाली नम्बर प्लेट लगाकर सरकारी ऐजेंसी को धोखा दिया जा सके । उपरोक्त ट्रक को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया है जो ट्रक मालिक द्वारा अपने ट्रक नम्बर HR58C-1508 में जाली नम्बर प्लेट नम्बर HR58D-2042 लगाकर धोखाधड़ी करना पाया गया है ।  जिस पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में धारा 318(4),340(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है ।