जायका परियोजना के तहत कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किसानों को करवाया तीन दिवसीय दौरा

जायका परियोजना के तहत कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में  किसानों को करवाया तीन दिवसीय दौरा

अक्स न्यूज लाइन पालमपुर 20 दिसंबर : 
हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण जायका तहत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी की ओर से किसानों को 16 दिसम्बर, से 18 दिसम्बर तक 3 दिवसीय भ्रमण दौरे का आयोजन किया गया ।जिसमे जिला कुल्लू के 28 किसानों ने भाग लिया । दौरे के पहले दिन किसानों को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में श्कृषि तकनीकी सूचना केंद्रश् का दौरा करवाया जिसमे डॉक्टर संजीवपरमार ने किसानों को कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले विभिन्न कृषि उत्पादो के बारे में विस्तृतरूप से जानकारी दी गई। दौरे के दूसरे दिन कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किसानों को श्शैक्षणिकसंग्रहालयश् का दौरा करवाया गया जिसमे किसानों में कृषि के नए उपकरणों के इस्तेमाल कीजानकारी प्राप्त कीए इसके पश्चात किसानों ने शिटाके मशरूम की खेती के बारे में जानकारी ग्रहणकी । साथ में किसानों को सोयाबीन से पनीर बनाने की विधि के बारे में अवगत करवाया गया द्यइसके उपरांत किसानों को फूलों की खेती के बारे जानकारी दी गई तथा फूलों कि खेती करने के लिएप्रेरित कियाए साथ में श्वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान काभी दौरा करवाया गया जिसमे किसानों को हिंग की खेती के बारे में अवगत करवाया तथा इसकीपैदावार के बारे में विशेष रूप से सम्पूर्ण जानकारी दी गई। दौरे के तीसरे दिन किसानों को जिलामंडी में स्थित टकोली सब्जी मंडी का दौरा करवाया गया इसके उपरांत सब्जी विक्रेताओं सेसब्जियों के विपणन संबंधी जानकारी दी गई तथा सब्जियों रख.रखाव, मूल्य इत्यादि के बारे मेंविशेष रूप से विस्तारपूर्वक चर्चा करवाई गई जिससे किसानों को सब्जियों के अच्छे दाम मिल सके। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी से कृषि विकास अधिकारीडॉक्टर विनीत कुमार तथा खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से कृषि अधिकारी श्री सौरभ शर्माउपस्थित रहे ।