जलोड़ी सुरंग बनाने की अलाइनमेंट के लिए स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार : जयराम ठाकुर

जलोड़ी सुरंग बनाने की अलाइनमेंट के लिए स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार : जयराम ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन शिमला ,27 दिसंबर :

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जलोड़ी सुरंग बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा अलाइनमेंट की स्वीकृति देने का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देवभूमि हिमाचल की हर अपेक्षा को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने अपना वायदा निभाते हुए जलोड़ी सुरंग बनाने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 

माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने जलोड़ी जोत टनल की घोषणा की थी, जिसके निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं। हिमाचल प्रदेश का विकास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो वादा भाजपा ने किया था उसे निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का काम शुरू हो गया है।