छात्रों को नशाखोरी से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरूक
-जिला बाल संरक्षण ईकाई ने शमशेर स्कुल में शिविर आयाकजित
नाहन,19 दिसंबर : जिला बाल संरक्षण ईकाई जिला सिरमौर की तरफ से राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने सभी छात्रों को जिला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया व शिक्षा के महत्व का समझाते हुए छात्रों को देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में बताए गए सभी कानूनों पर अमल करने की भी सलाह दी। जि़ला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित फ ोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व गुड टच, बेड टच ओर चाइल्ड लेबर एक्ट 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही जिला बाल संरक्षण ईकाई से काउंसलर प्रवीन अख़्तर ने छात्रों को चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006 के बारे मेंंं पूर्ण जानकारी दी। जि़ला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभ्यकांत अग्रवाल ने पॉक्सो एक्ट 2012 व बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में बोलते हुए छात्रों को नशाखोरी से होने वाले नुकसान व नशे से बचने के बारे में सभी को जाकरूक किया। चाइल्ड हेल्प लाइन से सुरेश पाल ने चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के सुरेन्द्र शर्मा ने राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए बाल संरक्षण ईकाई का आभार प्रकट किया व छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि सभी कानूनों प्रति जागरूक बने व गलत इस्तेमाल न करे। सभी एक्ट छात्रों की सुरक्षा हेतु बनाए गए हैं इनका सदुपयोग करे। शिविर में मेडिकल कॉलेज से डा.छवि बंसल ,बाल कल्याण समिति से सदस्या रजनी शर्मा,खंड स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, समेत 308 छात्रों ने भाग लिया।