छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी शिक्षक हूआ निलंबित, शिक्षा विभाग ने जांच बिठाई,उपनिदेशक को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश..

छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी शिक्षक हूआ निलंबित, शिक्षा विभाग ने जांच बिठाई,उपनिदेशक को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 जून :
 शिक्षा विभाग ने सोमवार को राजगढ़ ब्लॉक के पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी टीजीटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा निदेशक ने यह कारवाई उपनिदेशक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर की गई है। 

आरोपी शिक्षक के मामले में विभाग में तथ्यों पर आधारित जांच के आदेश जारी किये है। उपनिदेशक को निर्देश दिये गए हैं कि वो खुद राजगढ़ में स्कूल में जाकर उत्पीड़न का शिकार हुई छात्राऔ, शिक्षकों व स्कूल के अन्य स्टाफ के बयान दर्ज  करें और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट निदेशालय को भेजे।

गौर तलब है कि स्कूल की दो दर्जन   छात्राऔ के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप लगने के बाद गणित विषय के आरोपी शिक्षक राकेश के खिलाफ करवाई  करने को लेकर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर राजगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज  की थी 
 

शनिवार को उस वक्त बवाल मचा गया था जब स्कूल की 24  छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर।छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाये थे।

उप निदेशक शिक्षा ज़िला सिरमौर राजीव ठाकुर ने आरोपी शिक्षक के निलंबित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि निलंबन आदेश निदेशक शिक्षा विभाग की औऱ से जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तय समय मे निदेशालय में भेजी जाएगी।